Last 30 Days Revision Strategy for UPPCS Pre Exam

Mission UPPCS Pre Exam 2019

Exam Date 15 December

प्री के लिए अब तक जो कुछ पढ़ा है उसे एक जगह इकट्ठा कर लें। PDF और EBook की लिस्ट बना लें ( यदि पढ़े हों)।

1. पहले 15 दिन में सब पढ़ डालें।

2. अगले 10 दिन में महत्वपूर्ण पॉइंट, अंडरलाइन, ट्रिक, चार्ट , डेटा आदि को पुनः पढें।

3. अन्तिम 5 दिन में सरसरी पढ़ाई करें।

4. इसी दौरान आपको डेली एक टेस्ट/प्रीवियस ईयर के पेपर का अभ्यास करना है। अपनी गलतियां पकड़े और उसे सुधारने का प्रयास करें।

5. करंट अफेयर के लिए जिस मैगजीन को पढ़ते हैं उसे कम से कम तीन बार जरूर पढें।

Note : पूरी नींद लें। थोड़ा चिंतन मनन करें। जो पढ़ा है, उसे मन में रिवाइज करें।

खुद और खुदा  पर भरोसा रखें सेलेक्शन जरूर होगा।

All the best.